लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
स्कूली बच्चो ने हाथ मे तख्तियां लेकर आमजन को किया जागरूक
सलुम्बर,सेमारी । (बीएल जोशी) सेमारी नगर में स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय सेमारी में सलुम्बर जिला आर.टी.ओ.अधिकारी राजेश पाठक के सानिध्य में सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता रैली निकाली। कार्यक्रम के दौरान सेकेंडरी स्कूल में बच्चो को नाटक मंचन एवम कठपुतली द्वारा सड़क सुरक्षा नियमो की पालना के लिए बताया गया। वही विद्यानिकेतन विद्यालय के बच्चो ने रैली निकाली। प्रधानाचार्य अनिलराज जोशी ने जागरूकता रैली को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया जहा नन्हे मुन्ने बालको ने रैली निकाल जागरूकता का संदेश दिया,विद्यालय में स्थानीय पुलिस तथा परिवहन विभाग द्वारा बच्चो को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (परवाह) की जानकारी दी।
विधा निकेतन स्कूल के नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं के हाथ मे बैनर एवम तख्तियां लिए यातायात नियमो की पालना को लेकर नगर में सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश दिया। साथ ही विद्यालय के बच्चो ने यातायात एवम सड़क सुरक्षा संबंधित नारे भी लगाए।
सड़क दुर्घटना से है बचना तो हमेशा हेलमेट पहने रहना,
सड़क सुरक्षा की यही पुकार,बिना हेलमेट सब बेकार,
हेलमेट लगाओ जान बचाओ,
सुरक्षा नियमो का करो सम्मान,न होगी कोई दुर्घटना ना होगा कोई परेशान,सहित यातायात के नियमो के स्लोगन लिखी तख्तियां हाथ मे लेकर बच्चो ने रैली में भाग लिया।
सड़क पर सुरक्षित सफर के लिए बाइक चालक हेलमेट व कार सवार सीट बेल्ट लगाकर चलने का आव्हान किया। रैली सेमारी नगर के मुख्य बाजार सड़क एवम चौराहो से होते हुए पुनः विद्यालय पहुची। रैली के दौरान नगर में लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधित कई जानकारी दी।