लोकटूडे न्यूज नेटवर्क
कला संस्कृति गीत संगीत एवम नृत्य थीम आधारित दी प्रस्तुतियां
सेमारी, सलुम्बर। (बीएल जोशी) आज सेमारी के स्थानीय पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेमारी में ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन स्थानीय सेमारी प्रधान दुर्गा प्रसाद मीणा के मुख्य आतिथ्य एवम ,कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार मदन लाल गर्ग,विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कलाल,विधायक प्रतिनिधि अविनाश मीणा,जिला परिषद सदस्य विजयराम कलासुआ,विकास अधिकारी नरेंद्र प्रसाद मीणा,रिपुसुदन नायब साहब,थानाधिकारी गजवीर सिंह समाजसेवी शान्ति लाल टेलर शान्ति लाल कलाल,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुकेश भगवान त्रिवेदी,पूर्व सीबीईओ प्रदीप कुमार चौबीसा, पूर्व एसीबीईओ कालू लाल अहारी,आरपी पंकज कुमार कलाल ,वाकपीठ अध्यक्ष मदन लाल जैन, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष अम्बालाल खटीक, ब्लॉक के सभी पीईईओ,एवं शिक्षक संघ प्रतिनिधि तथा शिक्षकगण एवम गांव तथा ब्लॉक के युवा तथा जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न हुआ,कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की लूप्त होती राजस्थानी कला संस्कृति गीत संगीत,एवम विभिन्न नृत्य समूह गान,नृत्य थीम आधारित बहुत ही सुंदर व आकर्षक प्रस्तुतिया देकर दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया,युवाओं को नवाचार में बढ़ावा,व्यक्तित्व एवं कौशल कला को आकर्षित करने पर विशेष जोर दिया गया उक्त कार्यक्रम हेतु स्थानीय ब्लॉक के 630 युवाओं ने विभिन्न गतिविधियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था,कार्यक्रम में क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवम तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया,ब्लॉक आयोजन समिति की तरफ से सभी प्रतिभागियों को भोजन और अल्पाहार कराया गया। कार्यक्रम का संचालन किशन लाल खटीक ने किया,इस मौके पर पंकज कलाल ने आभार व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों का तिलक माला उपराना एवम पगड़ी पहना कर मंच पर स्वागत किया,इस अवसर स्थानीय पत्रकार बंधु और शिक्षक संघ प्रतिनिधि का भी स्वागत किया गया।