लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,। (आर एन सांवरिया) भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान द्वारा जेडीए कॉलोनी गोविंदपुरा सांगानेर में ‘‘सौगात-ए-मोदी’’ किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री अजीत मांडन और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने 551 जरूरतमंद लोगों को ‘‘सौगात-ए-मोदी किट’’ वितरित किये। इस मौके पर मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एम. सादिक खान, मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जंग बहादुर पठान, मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष जावेद कागजी, प्रदेश आईटी संयोजक इरशाद हसनपुरा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य नुजहत परवीन, जयपुर शहर महामंत्री मोहम्मद परवेज खान, जफर मिर्जा, नवाब कुरैशी, मौलाना रईस कुरैशी, भाजपा सहित बड़ी संख्या में मोर्चे के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने बताया कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में ‘‘सौगात – ए – मोदी’’ अभियान के जरिए ईद पर 1 लाख 786 जरूरतमंदों तक पहुंचने की योजना बनाई है। मेवाती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व में सबका साथ – सबका विश्वास और सबका विकास की रणनीति पर आगे बढ़ रहा है। मोर्चे के 1 हजार पदाधिकारी, 1 हजार मस्जिदों से सम्पर्क कर 1 लाख 786 जरूरतमंदों को सौगात – ए – मोदी किट के माध्यम से उपहार स्वरूप जरूरत की चीजें पहुंचाएगा।
मेवाती ने बताया कि किट में खाद्य सामग्री के अलावा कपड़े, सेवईं, खजूर, मेवे और चीनी शामिल होंगे एवं महिलाओं के लिए किट में सलवार-सूट का कपड़ा होगा। यह अभियान गरीब और जरूरतमंद अल्पसंख्यक परिजनों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों तक अपनी पहुंच बढ़ाने का भी एक प्रयास माना जा रहा है। प्रत्येक पदाधिकारी एक मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारा कमेटी के सहयोग से 100 जरूरतमंद व्यक्तियों को चिह्नित कर उन तक सौगात – ए – मोदी किट उपहार स्वरूप पहुंचाने का काम करेंगे।
किट में उनकी जरूरत की चीजें उपलब्ध रहेंगी। प्रदेश मंत्री अजीत मांडन ने कहा कि हमें रमजान के महीने में मिस्कीन, कमजोर पड़ोसी और गरीब रिश्तेदारों की दिल खोलकर मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा ऐसी ही मोर्चा गुड फ्राइडे, ईस्टर, नवरोज एवं भारतीय नववर्ष के आयोजनों में शामिल होकर जरूरतमंदों को सौगात – ए – मोदी किट वितरीत कर गंगाजमनी तहजीब की मिसाल पेश करेगा। इन त्योहारों के माध्यम से सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने का आह्वान किया।