सशक्तिकरण: लैंगिक समानता और नारी शक्ति की दिशा में एक कदम

0
21
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर,नाल। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लिटिल फ्लावर नॉन-फॉर्मल स्कूल, नाल में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नारी सशक्तिकरण और लैंगिक समानता पर जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। इस आयोजन का नेतृत्व BBS द्वारा किया गया, जिसमें नाल की सिस्टर्स, शिक्षिकाओं और छात्राओं ने मिलकर एक शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इस अवसर पर लिटिल फ्लावर चैरिटेबल सोसाइटी के प्रेसिडेंट फादर जॉर्ज अलुक्का, BBS के मैनेजर फादर साजू, प्रिंसिपल फादर संदीप, वाइस प्रिंसिपल फादर स्टीफन, तथा लक्ष्मी निवास पैलेस से मिस्टर पीटर और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। साथ ही, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला पुलिस विभाग की अधिकारीगण, और डॉ. दुर्गा चौधरी (सहायक प्रोफेसर, कानून एवं जिला समिति सदस्य) ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सीमा जैन (राज्य महासचिव, ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वीमेन एसोसिएशन) ने कहा,महिला केवल परिवार की ही नहीं, बल्कि समाज की भी आधारशिला होती है। नाल की महिलाएँ यह सिद्ध कर रही हैं कि शिक्षा और आत्मनिर्भरता से समाज को नई दिशा दी जा सकती है। यह देखकर अत्यंत गर्व होता है कि 90 से अधिक महिलाएँ स्वयं पढ़ी-लिखी न होते हुए भी अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं। जब महिलाएँ शिक्षित होंगी, तो पूरा समाज स्वतः ही शिक्षित और सशक्त बन जाएगा।कार्यक्रम के अंत में गाँव की महिलाओं को सम्मानित किया गया और उन्हें प्रेरित किया गया कि वे अपने लिए समय निकालें, अपनी खुशियों को महत्व दें और आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएँ। संस्कृतिक प्रस्तुतियों ने इस आयोजन को और भी यादगार बना दिया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here