मनजीत सिंह ब्यूरो चीफ श्रीगंगानगर
ब्रांडेड कंपनियों का नकली घी बेचने की आशंका, दुकान सीज
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई,
तीन दिन की रेकी के बाद पकड़ में आया 212 किलो घी,
श्रीगंगानगर । शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला मुख्यालय पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में ब्रांडेड कंपनियों का नकली देशी बेचने की आशंका पर 212 किलो घी पकड़ा। इस दौरान एक आरोपी मौके से पकड़ा गया और दूसरा मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है। कार्रवाई के दौरान सदर थाना पुलिस और सरस कंपनी के प्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद रहे।
कई महीनो से चल रहा था गोरख धंधा
जानकारी मिली है कि पिछले कई महीनों से यहां नकली देशी घी बेचा जा रहा था। टीम ने बीती देर रात कार्रवाई करते हुए दुकान को सीज कर दिया।
सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि एक सूचना के आधार पर विगत दिवस चांडक कोठी के नजदीक स्थित बिग डील मार्ट पर दबिश दी गई, जहां पर सरस ब्रांड का नकली घी पकड़ा गया। कम मात्रा में होने के कारण टीम ने होलसेलर को पकड़ने का प्रयास जारी रखा और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जिस पर टीम ने सोमवार को बिग डील मार्ट पर पहुंचे पुरानी आबादी निवासी दीपक शर्मा को मौके से पकड़ा। पूछताछ में उसने ड्रीम सिटी से घी लाने की जानकारी दी। टीम ने आरोपी को साथ लेकर चार बी ड्रीम सिटी स्थित मोनू बुटीक पर दबिश दी। जहां पर अमूल, सरस एवं एवरेडी आदि कम्पनीयों के नाम से 212 किलो घी मिला। दुकान मालिक का नाम मोनू गोयल बताया गया, जो मौके से फरार हो गया। घी के नकली होने की आशंका पर टीम ने पूरा सामान सहित दुकान को सीज कर दिया। इस दौरान एफएसओ कंवरपाल सिंह एवं हंसराज गोदारा सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।