लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पर मुख्यमंत्री निःशुल्क स्कूटी वितरण योजना के तहत प्रदेश भर के दिव्यांग भाई-बहनों को अध्ययन अथवा कार्य क्षेत्र तक पहुंचने के लिए गत वित्तीय वर्ष में 2000 स्कूटियां उपलब्ध करवाई गई। इसके तहत बीकानेर जिले में भी 48 दिव्यांग जनों को यह स्कूटियां प्रदान की गई।यह पहल युवाओं को संबल देने वाली और उनके जीवन को आगे बढ़ने की राह दिखाने वाली है। ऐसी ही एक लाभार्थी सीता जनागल यह सब बताते भावुक हो गई। दरअसल एक सड़क दुर्घटना ने सीता के जीवन में भूचाल ला दिया। इस घटना के कारण उसका एक पैर काटना पड़ा और मानो उसका जीवन ठहर सा गया।
धीरे-धीरे स्थितियां कुछ सामान्य हुई और उसकी शादी होने के बाद दो बच्चे हुए। उसके पति भी मजदूरी करके अपना पेट भरते हैं। ऐसे में सीता के कुछ कर गुजरने की ठानी। इसने अच्छी शिक्षा ग्रहण की और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है।
कोचिंग क्लासेज तक उसका आना जाना आसान हो इसके मद्देनजर सरकार ने उसे निःशुल्क स्कूटी दी। मुख्यमंत्री पालनहार योजना के तहत इसके दो बच्चों की पढ़ाई आसान हुई है वहीं मुख्यमंत्री दिव्यांग सम्मान पेंशन योजना से उसे संबल मिला है। वह सभी सहयोग के लिए राज्य सरकार का आभार जताती है।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की संवेदनशील सोच और मंशा के अनुरूप दिव्यांग भाई बहिनों को निःशुल्क स्कूटी प्रदान की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी भी नियमित रूप से सांझा की जा रही है।