लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजन
भीलवाड़ा। (विनोद सेन) जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार को सरकारी योजनाओं के ऋण वितरण में प्रगति के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं के ऋण वितरण में तेजी लाना और पात्र लोगों को अधिक से अधिक लाभ प्रदान करना है।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर मेहता ने महिला अधिकारिता विभाग की मुख्यमंत्री उद्यम प्रोत्साहन योजना, नगर निगम की प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना, और जिला उद्योग केंद्र की डॉ० भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने इन योजनाओं में बैंकों द्वारा ऋण वितरण में देरी पर असंतोष व्यक्त किया और प्रगति लाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक को निर्देश दिए कि वे इन योजनाओं से संबंधित लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें और पात्र लोगों को अधिक से अधिक ऋण प्रदान करें। इसके अलावा, उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता को पीएम सूर्य मुफ्त बिजली योजना के आवेदनों को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसई डिस्कॉम वी के संचेती, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र केके मीणा, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सत्यपाल जांगिड़,उप निदेशक सांख्यिकी डॉ सोनल राज कोठारी, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता नगेंद्र तोलंबिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।