संसदीय कार्य मंत्री ने समदड़ी में किसानों से मुलाकात कर, सुनी परिवेदनाएं

0
- Advertisement -

 

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

प्रदेश सरकार कृषि विकास एवं किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध—संसदीय कार्य मंत्री

बालोतरा, (विरमदेव)। संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने रविवार को जालौर प्रवास के दौरान समदड़ी में राजेश्वर सर्किल पर किसानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने किसानों की परिवेदनाओं को सुना एवं यथाशीघ्र उचित समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
पटेल ने कहा माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के संवेदनशील नेतृत्व में प्रदेश सरकार कृषि विकास एवं किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। बजट में किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है लक्ष्य प्राप्ति के लिए कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र की उत्पादकता बढ़ाने के लिए विशेष किए जा रहे है।
प्रदेश के किसानों को 2027 तक दिन में मिलेगी बिजली।
पटेल ने कहा बजट घोषणा के अनुरूप प्रदेश के किसानों को 2027 तक दिन में बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 6000 रूपए की राशि बढ़ाकर 8000 रूपये कर दिया है। उन्होंने कहा किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिले इसलिए विभिन्न फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी वृद्धि की गई है।
सब्सिडी के माध्यम से किसानों का हो रहा आर्थिक एवं तकनीकी उन्नयन।


संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कृषि विभाग द्वारा किसानों के आर्थिक एवं तकनीकी उन्नयन के लिए कृषि यंत्रों,फव्वारा सेट, सिंचाई पाइपलाइन के क्रय,डिग्गी निर्माण एवं खेतों की तारबंदी के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इन सब्सिडी कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों का आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित हो रहा है।
ये रहे उपस्थित।
इस दौरान सिवाना उपखंड अधिकारी सुरेन्द्रसिंह खंगारोत, भल्लरोवाड़ा सरपंच गोपाराम, बामसीन सरपंच , भलाराम सहित जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here