- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। शहर में बुधवार को वैशाख माह की संकष्ट चतुर्थी ( संकट हारा चतुर्थी ) के दिन सुहागिन महिलाएं ने श्री गणेश जी की कथा सुनते हुए भगवान गणेश जी से अपने परिवार के सभी दुखों को हरने की मनोकामना की।
इस दौरान महिलाओं ने सुबह से शाम तक व्रत रखा। रात को चंद्र देवता के दर्शन करके अपना व्रत खोला। इस दिन महिलाओं ने अपनी यथाशक्ति दान पुण्य भी किया।
- Advertisement -