संकल्प से सिद्धि तक अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ

0
109
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
शहर के भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भाजपा शहर मंडल द्वारा संकल्प से सिद्धि तक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंडल अध्यक्ष ममता साहू ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 11 वर्ष होने के उपलक्ष में संचालित संकल्प से सिद्ध तक कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की अनेक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत प्रचार-प्रसार और उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल उनियारा की ओर से आयोजित कार्यक्रम मे जयपुर संगठन सप्रभारी नरेश बंसल ने कहा कि निश्चित रूप से देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्रत्येक राज्य सरकार के माध्यम से प्रत्येक आमजन को लाभान्वित करने के उद्देश्य से उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित करके पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर लाल ठाडा ने कहा कि आज भारत देश का नागरिक अपनी मातृभूमि का जब नाम विश्व पटल पर आता देखता हो या भार्या देश द्वारा ऑपरेशन सुंदर देखता हो तो देश विदेश के हर एक नागरिक मोदी सरकार के 11 साल मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्य के लिए प्रसंशा करता है ।उन्होंने सभी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने का आवान किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में जयपुर संगठन सप्रभारी नरेश बंसल, पूर्व जिलाअध्यक्ष शंकर लाल ठाडा,शहर मंडल अध्यक्ष ममता साहू,बाबूलाल कासलीवाल,भाजपा नेता रामलाल मीना, रमेश बड़ाया, पूर्व मंडल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश जैन, कजोड़ चौधरी, सयोजक नमो नारायण गोत्तम,भाजपा नेता जगदीश साहू, सुरेश कुमावत, प्रिंट मीडिया प्रभारी रमेश जांगिड ,उपाध्यक्ष अभय सिंह शक्तावत, प्रहलाद प्रजापत, चंद्रकांता जांगिड, चंचल गुप्ता, शिवरतन कुशवाहा, लोकेश सैनी, महामंत्री मनोज शर्मा, अनिता बड़ाया, मंत्री सुमन मेरुठा, उम्मेद सिंह, आकाश गुर्जर, लोकेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी रिंकेश चेची, रमेश जांगिड,माया सुवालका, प्रहलाद सैनी, सत्यनारायण सैनी, रवि शर्मा, मदन मोहन आकड़, महावीर पांचाल, मशरूम अहमद, पंची पटवा, राजेन्द पाटोदी, राजेन्द गोधा, हंसराज गूजर, सत्यनारायण माली, सत्यनारायण खंडेलवाल, आशाराम चौधरी, महावीर सुवालका, महावीर कुशवाहा, नन्द लाल महावर, बाबू लाल जेन, गोरधन कुशवाहा, विजेन्द्र कुशवाहा, स्वतंत्र आजाद ,चंचल पारिक, अवधेश पारिक ,आयुष जेन, दिलीप साहू ,  नारायण गुजर अन्य सभी भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here