लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
केवल पौधा लगाना पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसकी देखभाल, सुरक्षा और नियमित निरीक्षण भी उतना ही आवश्यक है : एसएन मोदानी
संगम समूह का भीलवाड़ा को हरा भरा बनाने का अभियान अनुकरणीय : पाठक
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) संगम उद्योग समूह द्वारा एक लाख पौधे एवं पांच हजार ट्री गार्ड वितरण अभियान के चौथे दिन सोनी हॉस्पिटल परिसर में मुख्य अतिथि के रूप में आमजन को पौधे एवं ट्री गार्ड वितरित करते हुए नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने कहा कि संगम समूह का भीलवाड़ा को हरा भरा बनाने का अभियान अनुकरणीय है। उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि पौधारोपण हम सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। आने वाली पीढ़ियों के स्वस्थ जीवन के लिए पेड़ बनने तक उनकी सुरक्षा आवश्यक है।
उन्होंने युवाओं से प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उनकी पेड़ बनने तक सुरक्षा करने की अपील की। संगम समूह के वाइस चेयरमैन एस एन मोदानी ने कहा कि केवल पौधा लगाना पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसकी देखभाल, सुरक्षा और नियमित निरीक्षण भी उतना ही आवश्यक है। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए यह अभियान प्रारंभ किया गया है ताकि लगाए गए प्रत्येक पौधे के साथ ट्री गार्ड लगाकर उसे सुरक्षित और संरक्षित रखा जा सके। पौधा वितरण प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि आज 440 ट्री गार्ड एवं 7850 पौधों का वितरण आमजनों को एवं सार्वजनिक स्थलों व विद्यालय के लिए किया गया।
कोटा वितरण का शुभारंभ महापौर पाठक द्वारा सत्यनारायण काबरा, राजेंद्र दुग्गड, राधेश्याम झवर, सोहन माली, मोनू सोनी सहित अनेक लोगों को पौधे देकर किया गया। आमजन को प्रतिदिन पौधे प्रातः 8 से 10 बजे तक एवं विद्यालय एवं सार्वजनिक स्थल हेतु पौधे 10 से 12 बजे तक वितरित किए जाएंगे। ट्री गार्ड हेतु फार्म प्रतिदिन प्रातः 8 बजे हिम्मत पारीक एवं मुकेश अजमेरा से सोनी हॉस्पिटल में प्राप्त किए जा सकते हैं। पौधा वितरण के प्रथम चरण का समापन 22 जुलाई को होगा।