Home latest संगम इंडिया लिमिटेड में बोनस की मांग को लेकर मजदूरों का हंगामा,...

संगम इंडिया लिमिटेड में बोनस की मांग को लेकर मजदूरों का हंगामा, लाठीचार्ज कर खदेड़ा

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

पुलिस पर किया हमला, गाड़ियां तोड़ीं, मजदूर बोनस मांग रहे थे, बात नहीं बनी तो उग्र हुए

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) संगम इंडिया लिमिटेड में बोनस की मांग को लेकर मजदूरों ने हंगामा कर दिया। मौके पर समझाइश के लिए पहुंची पुलिस पर पथराव करते हुए मजदूरों ने वाहनों में तोडफ़ोड़ करना शुरू कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर मजदूरों को काबू में किया। इसमें दो दर्जन मजदूरों के चोटिल होने की बात सामने आई है। उधर लाठीचार्ज के बाद में मजदूर फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठ गए। उधर स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया। मौके पर सीओ सदर श्याम सुंदर जोशी, हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर, मंगरोप थाना प्रभारी शिवा शर्मा समझाइश का प्रयास कर रहे हैं। उधर मजदूरों ने बताया कि उनमें बोनस और हाजिरी को लेकर गुस्सा है। बातचीत करने के बाद भी सहमति नहीं बन पाई है। जो मांग रखी गई है, उसे नहीं मानी जा रही है। इसी के चलते माहौल खराब हुआ है। सभी श्रमिक धरने पर बैठे है भारतीय मजदूर संघ जिला सह मंत्री देवेंद्र वैष्णव ने कहा कि फैक्ट्री में मजदूर और मैनेजमेंट के बीच बातचीत चल रही है। हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया संगम इंडिया लिमिटेड में तोड़फोड़ की सूचना मिली थी। हम वहां पहुंचे तो हमारी गाड़ी पर भी पत्थर फेंके और तोड़फोड़ की। राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित संगम इंडिया लिमिटेड में कपड़ा बनता है। यहां 150 से 200 मजदूर काम करते हैं। बताया जा रहा है कि यहां के कर्मचारी दीपावली से बोनस की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि इनकी मांगों पर फैक्ट्री प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है। इसी को लेकर कर्मचारी सुबह करीब 10 बजे धरने पर बैठ गए। फैक्ट्री प्रबंधन से बात भी हुई। मांगों पर सहमति नहीं बनी तो श्रमिक उग्र हो गए। कर्मचारियों ने फैक्ट्री में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना मिलने पर हमीरगढ़ थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस को देख भीड़ और उग्र हो गई। पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया।
मजदूर संघ के नेता बोले, मजदूरों को पैसा नहीं मिल रहा है
भारतीय मजदूर संघ जिला सह मंत्री देवेंद्र वैष्णव ने कहा की मजदूरों में बोनस और हाजिरी को लेकर गुस्सा है। मजदूरों को पूरा पैसा नहीं दिया जा रहा है। कई बार बातचीत करने के बाद भी सहमति नहीं बन पाई है। जो मांग रखी गई है, उसे नहीं मानी जा रही है। इसी के चलते आज माहौल खराब हुआ है। इसके बाद सभी श्रमिक धरने पर बैठ गए। मजदूर बोनस के साथ उपस्थिति भत्ता देने की मांग कर रहे थे। कुछ मजदूरों को बोनस और भत्ता दे दिया था, लेकिन बाकी के साथ भेदभाव किया गया।
जिनका टारगेट पूरा हुआ, उनको बोनस दिया: चेयरमैन रामपाल सोनी
संगम ग्रुप के चेयरमैन रामपाल सोनी ने बताया बोनस में भेदभाव जैसी कोई बात नहीं है। मार्च क्लोजिंग के चलते प्रोडक्शन बेस्ड पर मजदूरों को भर्ती किया गया था। इनके सबके अलग-अलग अकाउंट हैं। जिन मजदूरों ने पूरा प्रोडक्शन दिया था, उन्हें पूरा-पूरा बोनस दिया गया है। कुछ मजदूर ऐसे थे, जिनका प्रोडक्शन कम आया है तो उनका बोनस कम बना था। बुधवार को कुछ मजदूरों को सैलरी और बोनस दिया गया था। गुरुवार को शेष मजदूरों को बोनस के लिए बुलाया गया था। इस बीच मजदूरों और पुलिस के बीच में झड़प हो गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version