लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए समर्पित समर्पण संस्था की ओर से शैक्षिक सत्र 2025-26 में शिक्षा सहायता के लिए कक्षा 1 से कॉलेज स्तर तक के जरूरतमंद विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं । शिक्षा सहायता के तहत चयनित विद्यार्थियों को किताबें, फीस के चैक, स्टेशनरी, स्कूल बैग, नोट बुक्स आदि भेंट की जायेगी।
कार्यालय में शिक्षा दान अभियान के पोस्टर का विमोचन संस्था पदाधिकारियों ने किया ।विमोचन में संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष सी. एल. वर्मा, उपाध्यक्ष हीरालाल बैरवा, वस्त्र बैंक प्रभारी शेखर चन्देल उपस्थित रहे ।
संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या के अनुसार विद्यार्थी चयन प्रक्रिया में पहली शर्त यह होगी कि विद्यार्थी ने गत परीक्षा में 60% से अधिक अंक प्राप्त किये हो ।इसके बाद सबसे पहले उन विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके माता-पिता नहीं हैं । दूसरी वरीयता में उन विद्यार्थियों को लिया जाएगा जिनके पिता नहीं या बीमार चल रहे हैं । तीसरी वरीयता में उन विद्यार्थियों को लिया जायेगा जिनके माता-पिता की आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है । आवेदन पत्र संस्था के वर्किंग कार्यालय 18 बी, श्रीकल्याण नगर , करतारपुरा, जयपुर से या वेबसाइट www.samarpansanstha.org से प्राप्त किये जा सकते हैं । पूर्ण विवरण के साथ फॉर्म भरकर जमा करवाने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है ।
संस्था द्वारा आगामी 06 जुलाई 2025 को “11 वाँ शिक्षा दान महोत्सव “ आयोजित किया जायेगा । चयनित सभी विद्यार्थियों को “ शिक्षा दान महोत्सव “ में बुलाकर शिक्षण सामग्री व फीस के चैक भेंट किये जायेंगे ।
उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा इससे पूर्व गत 15 वर्षों में चयनित 875 जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा सहायता उपलब्ध करवायी जा चुकी है ।