संभागीय आयुक्त से मिले विधायक जेठानंद व्यास,पीबीएम, जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं सहित शहरी क्षेत्र के विकास कार्यों पर की चर्चा

0
37
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर । बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने गुरुवार को संभागीय आयुक्त डॉ. रविकुमार सुरपुर से मुलाकात की और पीबीएम एवं जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं के साथ शहरी क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा की। विधायक ने कहा कि पीबीएम अस्पताल में दवाईयों और जांचों से लेकर साफ-सफाई व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा की जाए। दवा वितरण केंद्रों पर नॉर्म्स के अनुसार सभी दवाइयां उपलब्ध रहें। मरीजों को चिकित्सा सुविधाओं का भरपूर लाभ मिले, यह राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने जिला अस्पताल में प्रगतिरत कार्यों की चर्चा की और गत सवा साल में यहां हुए कार्यों के बारे में बताया। विधायक ने कहा कि यह अस्पताल शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए बेहद लाभदायक साबित हो रही है। यहां सरकार और भामाशाहों के सहयोग से सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। उन्होंने दोनों अस्पतालों से संबंधित बजट घोषणाओं के बारे में चर्चा की और कहा कि इनका क्रियान्वयन प्राथमिकता से करवाया जाए। विधायक ने शहरी क्षेत्र के विकास कार्यों और बजट में हाल ही की गई घोषणाओं के संबंध में चर्चा की और कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मंशा के अनुसार इन्हें जल्दी शुरू करवाया जाए। उन्होंने सड़क, पेयजल और विद्युत सप्लाई से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए कहा, जिससे आमजन को राहत मिल सके।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here