लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
- 147 जरूरतमंद विद्यार्थियों को बाँटे फ़ीस के चेक व शिक्षण सामग्री 73 शैक्षिक दूतों का किया सम्मान ।
सुरेश कुमार बैरवा
शैक्षिक सहयोग रनर ब्लेड की तरह है ।
डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा
जयपुर ।शैक्षिक सहयोग रनर ब्लेड की तरह है ।जैसे किसी रेस में सामान्य व्यक्ति के साथ दिव्यांग व्यक्ति की प्रतियोगिता हो तो स्वाभाविक है सामान्य व्यक्ति ही आगे रहेगा । लेकिन उसी दिव्यांग व्यक्ति के पैर में रनर ब्लेड लग जाये तो वह सामान्य व्यक्ति से भी आगे जा सकता है । इसी तरह शैक्षिक सहयोग उन जरूरतमंद विद्यार्थियों में रनर ब्लेड का कार्य करता है जो अभाव में है । यह विचार समर्पण संस्था के 11 वें शिक्षा दान महोत्सव में सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने व्यक्त किये ।
उन्होंने कहा कि “ हमारी शिक्षा तभी सार्थक होती है जब हम समाज के कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशील बनते है ।इस धरती पर हम यात्री की तरह है हमें अपने सह यात्रियों का भी ख़्याल रखना होगा ।
इससे पूर्व शिक्षा दान महोत्सव की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई । इसके साथ समर्पण प्रार्थना का उच्चारण कोषाध्यक्ष राम अवतार नागरवाल, सुश्री अंजलि माल्या व सुश्री सुवज्ञा माल्या ने करवाया और एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म द्वारा संस्था गतिविधियों की जानकारी दी गई । लोक कलाकार समर्पण आदर्श विद्यार्थी शरीफ़ ख़ान ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।
महोत्सव में संस्था द्वारा चयनित कुल 147 जरूरतमंद निर्धन विद्यार्थियों को फ़ीस के चेक व शिक्षण सामग्री भेंट की गई । तथा सभी विद्यार्थियों को “समर्पण आदर्श विद्यार्थी” का कार्ड दिया गया ।इस अवसर पर जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा में सहयोग करने वाले संस्था द्वारा नियुक्त 73 शैक्षिक दूतों को भी सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने अपने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए संस्था गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी । डॉ. माल्या ने समर्पण आदर्श विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि पांच स्टेप्स लक्ष्य, एक्सन, डर का त्याग , दुर्व्यसनों से दूरी और स्वस्थ शरीर व ज्ञान से सफलता के शिखर पर पहुँचा जा सकता है ।
इस अवसर पर अतिविशिष्ट अतिथि आई. ए. एस. डॉ. ओम प्रकाश बैरवा ने कहा कि शिक्षा से ही इन्सान का सम्पूर्ण विकास होता है । विशेष आमंत्रित अतिथि व संस्था के प्रधान पथ प्रदर्शक डॉ.बी. एल. जाटावत ने कहा कि दुनिया में कुछ भी असम्भव नहीं है । व्यक्ति यदि पूरा मनोयोग लगा दे तो कुछ भी हासिल कर सकता है ।
महोत्सव में आरती कुमावत व टीम ने लोकनृत्य प्रस्तुत किया । गीतकार रमेश कुमार बैरवा ने शिक्षा के लिए प्रेरक गीत प्रस्तुत किया । गायक रोहित बैरवा ने भी प्रेरक गीत प्रस्तुत किया ।
महोत्सव में अतिविशिष्ट अतिथि आईएएस डॉ. नीरज के. पवन शासन सचिव , युवा मामले और खेल विभाग, राजस्थान सरकार व अध्यक्ष, राजस्थान राज्य खेल परिषद भी उपस्थित रहे ।
यह रहे विशिष्ट अतिथि
विशिष्ट अतिथि बी. एस. रावत चेयरमैन, रावत एज्युकेशनल ग्रुप, गंगा राम चौधरी मैनेजिंग डायरेक्टर जी डी डेवलपर्स , होटल सिग्नेट स्टाईल गंगा, आर्किटेक्ट एस. के. बेरी एवं एस के बेरी एण्ड एसोशिएट, बीकानेर भी उपस्थित रहे।
एज्युकेशनल ब्रांड एम्बेसेडर विशिष्ट अतिथि वेद प्रकाश वर्मा सेवानिवृत्त अतिरिक्त मुख्य अभियंता ,जयपुर विकास प्राधिकरण , नरेन्द्र सिंह रावत निदेशक, रावत एज्युकेशनल ग्रूप , पूर्णिमा पाठक शर्मा लेखिका , कवयित्री व समाज सेविका ,आर्किटेक्ट अंकित शर्मा अंकित शर्मा एसोसिएट , मदन लाल वर्मा सिविल कॉन्ट्रैक्टर, कृष्णा कन्स्ट्रक्शन्स कम्पनी , युवराज शर्मा फ़ायर सेफ्टी कन्सलटेन्ट, विजन इजीनियरिंग सर्विसेज,समाजसेवी जयन्त कुमार शर्मा उपस्थित रहे ।
महोत्सव में संस्था सदस्यों के अलावा अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया ।
मंच संचालन शिवाली गुप्ता ऑल इंडिया रेडियो एंकर ने किया ।