लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। एकता नवनिर्माण ट्रस्ट की ओर से भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती की उपलक्ष में समानता की दौड़ का छठा संस्करण जयपुर के अल्बर्ट हॉल से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में समानता का संदेश करना तथा लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना रहा । आ५५योजन करने वालों ने बताया कि इस कार्यक्रम में करीब 30000 प्रतिभागी भागीदारी निभाई । जिसमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी वर्गों के लोग शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 4:00 बजे रंग- बिरंगी रोशनी से सजे मंच पर अंबेडकर जी को नमन करते हुए की। सर्वप्रथम प्रात : 4:00 बजे 21 किलोमीटर की दौड़ को भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विष्णु चरण मलिक ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात 10 और 5 किलोमीटर की दौड़ के प्रतिभागियों को जुंबा सेशन के माध्यम से डांस अकादमी के द्वारा वार्मअप करवाया गया । जयपुर पुलिस बैंड ने भी अतिथियों के स्वागत सत्कार में अपने कार्यक्रम का मंच संचालन मोबिल जीनवाल ने किया ।
जिन्होंने उपस्थित लोगों को डॉ अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जयपुर की कई संस्थाओं, दिशा फाउंडेशन, नूपुर संस्थान, राजस्थान हिप हॉप प्रूफ ,जयपुर रामेश्वरम, फिल्म सिटी, मैराथन क्लब आदि भी सके रूप से भागीदारी निभाई। जयपुर पुलिस कमिश्नर, सरस डेयरी, कॉलेज शिक्षा निदेशालय ,युवा बोर्ड, एमपी विभाग, सहित कई सरकारी विभागों के हजारों प्रतिभागियों में भी आयोजन में भाग लिया। कार्यक्रम में एसीडी डॉ रवि प्रकाश मेहरडा, डीआरएम विकास पोद्दार, मुख्य सुरक्षा आयुक्त आफ ज्योति कुमार सतीजा, खेल सचिव नीरज के पवन ,आईएएस विष्णु चरण मलिक, जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ,कार्यक्रम मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा रहे। जिन्होंने दौड़ के बाद के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार की राशि प्रदान की ।कार्यक्रम के समापन पर एकता नव निर्माण ट्रस्ट के पदाधिकारी मोबिल जीनवाल और अरविंद हिंगोनिया ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगी संस्थाओं का भाग व्यक्त किया।