लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
निशुल्क सुविधाओ की ली जानकारी
सेमारी, सलूम्बर (बीएल जोशी)। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महेन्द्र कुमार परमार ने आज शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमारी का निरीक्षण कर सरकार द्वारा चिकित्सा विभाग में चलाईं जा रही निःशुल्क सुविधाओं की जानकारी सम्बंधित अधिकारी से प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए,इस दौरान वार्ड में भर्ती मरीजों व प्रसूताओं से भी बातचीत कर चिकित्सालय में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली,साथ ही बीपीएचयू भवन निर्माण के लिए सीएचसी परिसर में जमीन निर्धारित की। सलूम्बर सीएमएचओ डॉ.परमार का पहली बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमारी पर आने पर डॉ.निखार जैन चि.अ.वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी शांतिलाल मीणा, नर्सिंग अधिकारी पार्वती मीणा,बाबुलाल अहारी,सुमन ननोमा सहित स्टाफ द्वारा माल्यार्पण व पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
निरीक्षण के समय सेमारी भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र कलाल,पूर्व मण्डल अध्यक्ष डूंगरलाल पटेल,ईश्वर लाल परमार, राकेश मीणा उपस्थित रहे।उक्त प्रतिनिधियों ने सेमारी सीएचसी पर मोर्चरी निर्माण की मांग की,जिस पर सीएमएचओ डॉ. परमार ने शीघ्र मोर्चरी निर्माण का आश्वासन दिया।