Home latest सालों से पानी को तरस रहे ग्रामीण,विभाग झूठे आस्वाशन से चला रहा...

सालों से पानी को तरस रहे ग्रामीण,विभाग झूठे आस्वाशन से चला रहा काम

0

लोक टुडे  न्यूज  नेटवर्क

नावा सिटी  मनीष पारीक
जिला डीडवाना-  कुचामन जिले के नावा शहर के वार्ड नम्बर 2 के बाशिंदों को आज कई सालों से पानी की समस्या से दो दो हाथ होने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वार्ड के लोगो ने कई बार SDM कार्यालय व जलदाय विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया लेकिन आज दिन तक पानी सप्लाई की समस्या का समाधान नही किया गया है। ग्रामीणो ने आज SDM कार्यालय व जलदाय विभाग कार्यालय में पहुच कर ज्ञापन सौपा व बताया कि हर बार पानी की समस्या लेकर आने पर कुछ दिनों में समस्या समाधान का आश्वासन दे दिया जाता है लेकिन समाधान सालों से नही हो रहा है। वार्ड के लोगो को 7 सो रुपये की लागत से पानी का टैंकर मंगवा कर अपनी पूर्ति करने पर मजबुर होना पड़ रहा है। खारे पानी की वजह से वार्ड के लोग कई गम्भीर बीमारियों से जूझ रहे है। वार्ड के रामनिवास करवाल ने बताया कि सांड देवला की ढाणी के ऊपर की साइड में पाइप लाइन ही नही डली हुई है जिससे पानी की उपलब्धता कैसे संभव हो सकती है। बार बार लाइन डलवाने की मांग करने पर भी लाइन नही डाल कर वार्ड के लोगो के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। वार्ड के लोगो ने पाइप लाइन डलवाने व पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करवाने की मांग की है। जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने आज ही मौका देखकर जल्द ही समस्या समाधान का आश्वासन दिया है व बताया है कि टैंडर प्रक्रिया जारी है जल्द ही लाइन डाल दी जाएगी। इस दौरान काफी संख्या में महिला पुरुष मोजूद रहे व समस्या समाधान की पुरजोर मांग की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version