लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
रिपोर्टर मनीष पारीक
नावां। शहर की जामा मस्जिद के पास स्थित मदरसा में एक महत्वपूर्ण सभा आयोजित की गई, जिसमें मुस्लिम समाज के निवर्तमान सदर युनूस मनिहार ने चार साल के सफल कार्यकाल के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने उनकी उपलब्धियों की सराहना की और उनके योगदान को याद किया।
नए सदर का चयन
सभा में आम सहमति से सलीम खान कायमखानी को मुस्लिम समाज का नया सदर मनोनीत किया गया। वह मरहूम महबूब खान कायमखानी के पुत्र हैं और समाज में उनकी सक्रिय भूमिका के लिए जाने जाते हैं।
सामाजिक संस्था की भूमिका
कायमखानी यूथ ब्रिगेड नावां के अध्यक्ष अमजद खान और सचिव अशफाक खान ने निवर्तमान सदर युनूस मनिहार को उनके सफल कार्यकाल के लिए सम्मानित किया और नए सदर सलीम खान का स्वागत किया। इस अवसर पर जामा मस्जिद के पेश इमाम असलम रजा कादरी, पूर्व सदर युनुस जी मनियर, लुकमान शा, जगदीश प्रसाद चावल, मोहम्मद सद्दीक, जावेद खान, अनवर खान, फारूख खान, आदिल खान, आमिर खान, अजमेरी खान समेत समाज के कई सदस्य उपस्थित थे ।