सैन समाज का प्रतिभा प्रोत्साहन एवम् सम्मान समारोह सम्पन्न 

0
46
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर l श्री सैन समाज हैल्पिंग हैण्डस सोसायटी बीकानेर द्वारा सैन मन्दिर गंगाशहर में प्रतिभा प्रोत्साहन एवम् सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम में कोलायत की प्रतिभा को RAS की तैयारी के लिये 50,000 रु की प्रोत्साहन राशि का चेक पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।कार्यक्रम में आई.आई.टी व नीट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभाग में चयनित एईएन ,जेईएन, नर्सिंग ऑफिसर व राष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में पदक जीतने वालो का सम्मान किया गया ।कार्यक्रम में हरिराम गहलोत सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,  हरिराम पंवार उद्योगपति ,   खियाराम सेन मुख्य अतिथि रहे तथा अशोक सैन अधीक्षण अभियंता ,,डॉ दिनेश सेन, इंजी. आलोक निर्वाण,  बद्री नारायण भाटी , संगीता मारू,  विमल तंवर , विनीता तंवर प्रधानाचार्य विशिष्ट अतिथि रहे ।कार्यक्रम में  वीणा सोलंकी उप निदेशक शिक्षा निदेशालय ,  महेन्द्र सैन उपनिरीक्षक राजस्थान पुलिस, डॉ श्रीराम सेन सहित सैन समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सैन मन्दिर गंगाशहर ने  सेन समाज हैल्पिंग हैण्डस सोसायटी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की प्रतिभाओं के शैक्षणिक उन्नयन के लिये 5100 रू का चेक प्रदान किया ।कार्यक्रम का संचालन सुमित राज भाटी द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के सफल संचालन में  पुखराज सैन, महादेव ,  पुरुषोत्तम , नीरज मारू , बजरंग परिहार व  गौरव ने सहयोग प्रदान किया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here