लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) देश विदेश के लाखों नर्सेज के लिए बहुत ख़ास है क्योंकि आज नर्सेज की जनक फ्लोरेन्स नाईटेगल का जन्मदिन है वही प्रथम महिला थी जिससे नर्सज पद की उत्पति हुई थी। राजस्थान नर्सेज यूनियन के जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट ने बताया की आज महात्मा गांधी हॉस्पिटल के समस्त नर्सेज ने देश के वीर सेनिको को ईश्वर शक्ति प्रदान करें मजबूती दे ऐसी प्रार्थना के साथ ही उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की शुरुवात की।
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक फरीद मोहम्मद रंगरेज़ ने बताया की देश मे चल रहे युद्ध और हालातो को देखते हुए आज के दिन को वृहद स्तर पर ना मनाकर बल्कि चिकित्सालय के अधीक्षक डॉक्टर अरुण गोड़ के सानिध्य मे फ्लोरेन्स नाईटेंगल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर देश भक्ति गीत पर नर्सेज डे को बहुत ही छोटे रूप मे मना लिया गया। प्रवक्ता गिरिराज लढा ने बताया इस अवसर पर महिला जादूगर आँचल नर्सेज डे पर महात्मा गाँधी हॉस्पिटल पहुंची और नर्सेज की जनक फ्लोरेन्स नाईटेंगल की मूर्ति को माल्यार्पण किया और अपने कुछ जादू दिखा नर्सेज को उनके दिन की शुभकामनायें दी। हॉस्पिटल के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर कैलाश चंद्र रेगर ने बताया की नर्सेज कार्यक्रम हेतु जो भी राशि एकत्रित हुई उसे देश सेवा मे सैनिक कल्याण कोष मे जमा करवाया जायेगा।