चोरी करने वाले दोनों युवको में से एक युवक करता था साँई स्टूडियो पर काम ,दोनों युवको ने मिलकर रची थी चोरी की वारदात की साजिश
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
गंगानगर के पदमपुर से मंगत वर्मा
पदमपुर। खबर गंगानगर जिले के पदमपुर से है यहां शनिवार रात्रि को हुई साँई स्टूडियो में चोरी की वारदात का पदमपुर पुलिस द्वारा दूसरे ही दिन खुलासा कर दिया गया ।
पदमपुर पुलिस के कांस्टेबल मेहताब द्वारा बताया गया कि शनिवार रात्रि को पदमपुर के साँई स्टुडियो से दुकान के ताले तोड़कर चोरी हुई थी, जिसकी सुचना पदमपुर को मिली और पदमपुर पुलिस द्वारा इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई । पदमपुर के हर सीसीटीवी की जांच कर फुटेज खंगाले गए जिसमे 2 नकाबपोश संदिग्ध दिखाई दिए, जिसमे एक की पहचान जगदीप सिंह पुत्र काला सिंह रामदासिया गाँव 5ईईए के रूप मे हुई व दूसरे आरोपी की पहचान देवी लाल उर्फ देबु जाति मेघवाल गाँव 14ईईए के रूप मे की गई । जिसको पदमपुर पुलिस के कांस्टेबल मेहताब कांस्टेबल प्रमोद कुमार द्वारा सोमवार सुबह घर से दबोच लिया गया । इनके पास से पुलिस द्वारा लैपटॉप व अन्य सामान भी बरामद किया है ,जो की साँई स्टूडियो से ही चोरी किया गया था। चोरी की वारदात का खुलासा करने मे पदमपुर पुलिस के कांस्टेबल मेहताब कांस्टेबल प्रमोद का खास योगदान रहा। पदमपुर पुलिस के जांच अधिकारी संत कुमार द्वारा बताया गया कि आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा जिसकी अग्रिम कार्यवाही जारी है।