राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री हरेंद्र जेदिया सीकर से पैदल जयपुर के लिए रवाना होंगे
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सीकर।( योगेश ऋषिका) प्रदेश में सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर वाल्मीकि समाज के लोग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर भर्ती में आ रही विसंगतियां को दूर करने की मांग रखेंगे।
भाजपा युवा नेता व राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री हरेंद्र जेदिया ने सीकर में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि प्रदेश में हो रही सफाई कर्मचारियों की भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र सहित कई विसंगतियां लागू की गई है जो किसी भी तरीके से न्यायोचित नहीं है। उन्होंने बताया कि बाल्मीकि समाज परंपरागत सफाई का कार्य करता आया है। भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र की आड़ में कई दलाल समाज के युवा माता बहनों से लूट खसोट कर रहे हैं, जबकि अनुभव प्रमाण पत्र वाल्मीकि समाज के लिए कोई भी सूरत में आवश्यक नहीं है क्योंकि यह उनका परंपरागत कार्य है। साथ ही कोर्ट में विचाराधीन मामलों को भर्ती में प्राथमिकता दिए जाने की मांग भी सरकार से की जाएगी। सफाई कर्मचारी भर्ती में विसंगतियों को लेकर रविवार सुबह वाल्मीकि समाज के सहयोग से एक जनप्रतिनिधि मंडल पैदल रवाना होकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा तथा इस भर्ती की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान शिवकुमार, महेंद्र कुमार, विजय कुमार तथा राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।