लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भीलवाड़ा (विनोद सेन) । राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल सहित सांसदों एवम मंत्रिमंडल के चुनिंदा शिष्ट मण्डल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित अल्पाहार पर निमन्त्रित किया।
साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में भीलवाड़ा सांसद अग्रवाल ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को भीलवाड़ा जिले के इतिहास व भौगोलिक स्थिति से परिचय करवाया व भीलवाड़ा में विकास की सम्भावनाओ पर भी चर्चा की तथा उन्हें भीलवाड़ा आने का भी निमंत्रण दिया। राष्ट्रपति भवन में सभी सांसदों व मंत्रिमंडल सदस्यों ने राष्ट्रपति का अभिवादन किया। इस दौरान अन्य संसद सदस्य व मंत्रिमंडल के सदस्य भी शामिल थे।
सभी सांसदों ने राष्ट्रपति के बहुमूल्य समय और ज्ञानवर्धक विचारों के आदान-प्रदान के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।