नसीराबाद में संघ स्वंयसेवकों ने निकाला पथ संचलन

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

नसीराबाद/अजमेर । (जितेंद्र बालोत )।खबर अजमेर जिले के नसीराबाद से हैं जहां शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की और से पथ संचलन निकाला गया पथ संचलन का नगर में जगह-जगह समाजसेवियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पथ संचलन से पहले सभी स्वंयसेवक पारंपरिक वेशभूषा धारण कर गांधी चौक स्थित डीएवी स्कूल मैदान में एकत्रित हुए।
स्वयंसेवकों को बताया गया कि यह संगठन भारतीय संस्कृति और नागरिक समाज के मूल्यों को बनाए रखने व आदर्शों को बढ़ावा देता है और बहुसंख्यक हिंदू समुदाय को मजबूत करने के लिए हिंदुत्व की विचारधारा का प्रचार करता है। इसका ध्येय मातृभूमि के लिए नि:स्वार्थ सेवा भाव से कार्य करना है। प्रार्थना व भगवा ध्वज प्रणाम के बाद कदम से कदम मिलाकर बैंड बाजे की धुन में पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन गांधी चौक स्थित डीएवी स्कूल से प्रारंभ होकर,सदर बाजार, हनुमान चौक, फ्रामजी चौक, सीटी पेट्रोल पंप, जामा मस्जिद, मोची बाजार, शेरखान रोड, रेलवे स्टेशन रोड, पलसानिया रोड, होते हुए पुन: गाधी चौक स्थित डीएवी स्कूल में पथ संचलन का समापन किया गया।

पथ संचलन गाधी चौक से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए गांधी चौक पहुंचा, जहां महिलाओं पुरूष व सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस उपाधीक्षक जनरैल सिंह, सिटी थानाधिकारी घनश्याम मीणा, एसडीएम देवी लाल यादव, तहसीलदार आफताब अहमद, सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here