लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा को लेकर
रूपा खेड़ा टोल पर नेत्र जांच शिविर आयोजित,40 वाहन चालकों की आंखों की जांच की
राजसमन्द। (गौतम शर्मा) जिले के कुंवारिया में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत श्रीनाथजी उदयपुर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कुंवारिया थाना क्षेत्र के रूपा खेड़ा टोल प्लाजा पर शनिवार को नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डॉ. राशिद मोहम्मद और नेत्र सहायक राहुल मीणा ने करीब 40 वाहन चालकों के आंखों की जांच की। इस शिविर का उद्देश्य वाहन चालकों को नेत्र सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना था। उपस्थित लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग और सड़क नियमों के पालन का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में टोल प्लाजा मेनेजर राकेश कुमार दायमा,सीआरओ मुकेश चंगेरीवाल,
और चिकित्सा कर्मी महेश खटीक ने अहम भूमिका निभाई।