Home latest रोजा इफ्तारी करवा कर दिया भाईचारे का पैगाम

रोजा इफ्तारी करवा कर दिया भाईचारे का पैगाम

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
देशनोक । मदरसा अहले सुन्नत फैजाने रजा नेहरू बस्ती वार्ड नंबर 2 आज देशनोक नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश जी मूंदड़ा ने मुस्लिम भाइयों को रोजा इफ्तारी करवाई मदरसे के अध्यक्ष अनारदीन गौरी ने बताया कि पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश जी मूंदड़ा हर बार देशनोक में स्थित सभी मदरसों में रोजा इफ्तारी करवाते हैं और वहां पर सभी हिंदू मुस्लिम एकजुट होकर एक मिलन समारोह रखते हैं ।

इस मौके पर देशनोक नगर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद उपाध्याय, पार्षद एडवोकेट कैलाश बोरड़, महावीर प्रसाद उपाध्याय पार्षद चोखाराम नायक, पार्षद मगना राम नायक रोहित शर्मा, हाजी बाबू खान राठौड़, अकबर अली गौरी, सतार अली डार, शब्बीर कुरैसी, बिलाल कुरैसी, पप्पू खान लोदरा, अन्य उपस्थित रहे ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version