लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। उपखंड के बनेठा कस्बे में आचार्य इन्द्रनन्दी महाराज एवं बालाचार्य निपूर्ण नंदी महाराज के सानिध्य में 26 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाले सिद्धचक्र महामंडल विधान की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कार्यक्रम में सौधर्म इंद्र सहित सभी इंद्र इंद्राणियां सिद्धों की आराधना करेंगे। समाज के हरीश जैन एवं मंत्री सुशील जैन मेहंदीवाल ने बताया कि पांच दिवसीय सिद्धचक्र महामंडल विधान की रूपरेखा की तैयारियों के अंतर्गत आकर्षक विधान मंडल बनाया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित मनोज जैन शास्त्री बगरोही के दिशा निर्देशन में श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा की जाएगी। साथ ही जाप्यकलश स्थापना , सारथी व चंवर हिलाने वालों की बोलियां लगाई जाएगी। इस दौरान भगवान को रजत रथ में विराजमान कर बैंड बाजे और जयघोष के साथ कार्यक्रम स्थल निर्मलकुंज लेकर जाएंगे। जहां समाज के तेजमल, सुरेशचंद, नाथूलाल द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। आचार्य महाराज की आचार्य होगी। दोपहर में मंडल विधान का सकलीकरण करके विधान मंडल का शुभारंभ किया जाएगा।