रठौड़ा गांव में तीन दिवसीय भजन व संकीर्तन का आयोजन

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वावधान में हुआ आध्यात्मिक कार्यक्रम

सलुम्बर, सेमारी (बीएल जोशी)। सलुम्बर जिले के सेमारी उपखण्ड क्षेत्र के रठौड़ा गांव के संगम वाटिका में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान शाखा प्रतापनगर डुंगरपुर के द्वारा त्रि दिवसीय सत्संग एव भजन संकीर्तन का आयोजन बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। स्थानीय धर्मप्रेमी भक्त श्रद्धालुओ के नेतृत्व में संस्थान के आध्यात्मिक कार्यक्रम का नियमित प्रस्तुतिकरण किया गया।
परम पूजनीय श्री आशुतोष जी महाराज की कृपा से सभी धार्मिक गर्न्थो व समय समय हुए सच्चे संत महापुरुषों की वाणियो के आधार पर तीन दिवसीय आध्यात्मिक भजन संकीर्तन का भव्य आयोजन सम्पन्न किया गया।
आयोजन मे महाराज जी के शिष्य एवम शिष्याओं द्वारा आध्यात्मिक कथा में इस मानव तन का वास्तविक लक्ष्य क्या है,शास्त्रों के अनुसार परमात्मा की वास्तविक भक्ति का मार्ग क्या है,परमात्मा को केवल मानो मत अपितु जानो भी कैसे, परमात्मा से मिलने के लिए गुरु की अनिवार्यता क्यो,सभी धर्म ग्रथ शास्त्रों में पूर्ण गुरु की पहचान क्या है? आदि विषयों पर आध्यात्मिक कथा के माध्यम से विस्तृत रूप से बताया गया,तथा महाराज जी के दिव्य संदेश का प्रस्तुतिकरण किया गया।


तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सलुम्बर विधायक शान्ता देवी मीणा,विधायक पुत्र अविनाश मीणा सेमारी थाना अधिकारी गजवीर सिंह ने शिरकत की जहां आयोजको द्वारा मंच पर स्वागत अभिनंदन किया गया।
तेज कड़ाके की ठंड व क्षेत्र में बारिश होने के बावजूद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालुओ की उपस्थिति रही,जहा भक्ति संकीर्तन का रसपान किया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here