अजमेर से नितिन मेहरा
रसद विभाग ने किए 29 सिलेण्डर जब्त
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
अजमेर। अजमेर रसद विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध भण्डारण व व्यवसाय की सूचना प्राप्त होने पर जांच दल द्वारा 12 घरेलू गैस सिलेंडर तथा 17 अप्रमाणित नॉन मार्का सिलेण्डर जब्त किए गए। अजमेर जिला रसद अधिकारी नीरज कुमार जैन ने बताया कि मोहम्मदी गेस्ट हाउस चौधर मोहल्ला से 7 अप्रमाणित नॉन मार्का सिलेण्डर, मौमिन होटल लंगरखाना गली से 5 घरेलू गैस सिलेंडर, सलतनत रेस्टोरेन्ट लंगरखाना गली से 3 घरेलू गैस सिलेंडर, अशोक चूल्हा रिपेयरिंग शॉप चौधर मोहल्ला से 2 घरेलू सिलेण्डर एवं 9 अप्रमाणित नॉन मार्का सिलेण्डर तथा शेख साबिर तमिलनाडू गेस्ट हाउस के नीचे से एक घरेलू सिलेण्डर एवं एक अप्रमाणित नॉन मार्का सिलेण्डर जब्त किए।