लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
मनजीत सिंह ब्यूरो चीफ श्रीगंगानगर
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू के निर्देशानुसार गुरुवार को श्रीकरणपुर उपखण्ड अधिकारी श्योराम के नेतृत्व में रसद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 10350 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ सहित डिस्पेंसिंग यूनिट जब्त की है।
ऐ
उपखण्ड अधिकारी श्योराम ने बताया कि श्रीकरणपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत 43 जीजी (खरलां) के गांव 41एफ में अहाते में छापा मारकर 10350 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ, 16 प्लास्टिक की टंकियां, 2 विद्युत चलित मोटरें और एस्सार कम्पनी की 1 डिस्पेंसिंग यूनिट जब्त की गई।
मौके पर अहाता मालिक बलकार सिंह पुत्र लखवीर सिंह 6-एनजैडपीए वीपीओ श्यामगढ़ तहसील रायसिंहनगर मिला।
उक्त पेट्रोलियम पदार्थ की जांच हेतु सैम्पल भरे गये। कार्रवाई में श्रीकरणपुर तहसीलदार गिरधारी सिंह, प्रवर्तन अधिकारी पूजा अग्रवाल एवं प्रवर्तन निरीक्षक धर्मपाल, केसरीसिंहपुर पुलिस थाना से एएसआई श्योपतराम शामिल रहे। उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत 6-ए का प्रकरण दर्ज कर जिला कलेक्टर न्यायालय श्रीगंगानगर में प्रस्तुत किया जायेगा।