आरएएस ज्योत्सना खेड़ा और आरएफएस योगेश वर्मा ने रचाई दहेज मुक्त शादी ,दिया समाज को संदेश

0
622
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

सवाई माधोपुर से लोकेश टटवाल की रिपोर्ट
सवाई माधोपुर । बिन फेरे हम तेरे,ना घोड़ी ना बाजा ना बाराती ओर बन्धगये परिणय सूत्र में।
उच्च सेवाओं में चयन के बाद समाज को फिजूल खर्ची से रोकने का उद्देश्य सकारात्मक मैसेज देने की अभिनव पहल, राजस्थान प्रशासनिक सेवा और राजस्थान वन सेवा के अधिकारी ने थामा एक-दूजे का हाथ। ,साधारण तरीके से मानटाउन क्लब में जयपुर निवासी RAS ज्योत्सना खेड़ा 2024 बेच की और अलवर के RFS 2022 योगेश वर्मा आज बिना दिखावा किये एक दूजे को वरमाला पहनाकर बंधें दाम्पत्य बंधन में।

खास बात यह कि खर्चीले विवाह और दहेज मुक्त समाज का दिया जा रहा अनूठा संदेश, कोर्ट मैरिज के जरिए आज सुबह मानटाउन क्लब में गिने-चुने मेहमानों के समक्ष बनें हमसफर, 2024 बैच की RAS ज्योत्सना खेड़ा वर्तमान में परिवीक्षा अवधि कर रहीं पूरी, मलारना डूंगर के SDM का पदभार संभाल रही हैं ज्योत्सना खेड़ा, वहीं, 2022 बैच के RFS योगेश वर्मा फलौदी और पालीघाट क्षेत्र के ACF पद पर हैं कार्यरत, RAS ज्योत्सना के पिता रिटायर्ड IAS कैलाश बैरवा पूर्व में सवाई माधोपुर में रह चुके पोस्टेड, सवाई माधोपुर जिले की पोस्टिंग दोनों अधिकारियों की जिंदगी में बन गई एक यादगार लम्हा ओर अपने माता पिता की मौजूदगी में कुछ गिने चुने महमानों की मौजूदगी में शादी सम्पन्न हुई।इस दौरान जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ,पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता,एडीएम,जिला परिषद सीईओ ,उपजिला कलेक्टर अनूप सिंह, रणथंभोर Dfo रामानंद भांकर,सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

दोनों अधिकारियों ने उन तमाम लोगों को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की जो फिजूल खर्ची के नाम पर दुनिया भर का कर्ज करके दिखावा करते हैं। अपनी सामर्थ्य से ज्यादा खर्च करते हैं और बाद में कर्ज में अपनी जिंदगी खराब कर देते हैं कई बार कर्ज के चलते सुसाइड करने के मामले भी आते हैं ऐसे में इन अधिकारियों से सीख लेनी चाहिए कि यह चाहते तो पैसे का खूब दुरुपयोग कर सकते थे जमकर दिखावा कर सकते थे लेकिन उन्होंने तमाम चीजों को दरकिनार करते हुए सामान्य तरीके से विवाह किया। न कोई बैंड बाजा, ना कोई घोड़ी ,ना कोई डेकोरेशन, ना कोई किसी भी तरह का दिखावा ,बस सिंपली परिवार के गिने- चुने लोगों के सामने एक दूसरे को वरमाला डाली और हो गए एक दूसरे के हमसफर। दोनों अधिकारियों को विवाह करने पर अंबेडकर वेलफेयर संगठन की तरफ से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेंट करने की बहुत सराहना की गई और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here