सवाई माधोपुर से खबर
रिपोर्ट,लोकेश टटवाल
लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
रणथंभोर एक बार फिर रंथम्भोर में हुआ बाघो के बीच संघर्ष का वीडियो वाइरल,रणथंभौर टाइगर रिजर्व के जोन-दो में बाघिन टी-105 नूरी और बाघिन एरोहेड की बेटी में हुई फाइट ।
रणथंभौर टाइगर रिजर्व में टेरिटरी को लेकर 2 बाघिनों में लड़ाई हो गई। दोनों में थोड़ी देर तक संघर्ष हुआ। करीब एक मिनट की लड़ाई के बाद दोनों बाघिन वहां से चली गई। जोन नंबर-2 में 16 मई को हुई बाघिनों की फाइट को पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया।
बाघिन टी-105 नूरी और बाघिन एरोहेड की बेटी का एक-दूसरे से सामना हुआ। दोनों बाघिनों के बीच हुए टेरिटोरियल फाइट हुई। 9 साल की बाघिन टी-105 जोन नंबर-2 में घूमती रहती है। वहीं 2 साल की बाघिन एरोहेड की बेटी टेरिटरी तलाश रही है।
बाघों के बीच टेरिटोरियल फाइट होना सामान्य बात टाइगर वाच संस्थान के फील्ड बॉयोलिस्ट डॉ. धर्मेंद्र खांडल ने बताया- बाघों के बीच टेरिटोरियल फाइट होना सामान्य सी बात है, लेकिन ऐरोहेड की बेटी टेरिटोरियल फाइट को झेल नहीं सकती है। वह बहुत कमजोर है। बाघिन टी-105 नूरी बाघिन टी-39 नूर की बेटी है। बाघिन का नाम अपनी मां के नाम के चलते ही नूरी पड़ा। हिंदी में यह वीडियो सोशल मीडिया पर दो बाघों के संघर्ष की रोमांचक वीडियो बनी हुई है जिसे सोशल मीडिया पर वन्य जीव प्रेमी बहुत पसंद कर रहे हैं दूसरी ओर बाघों के संघर्ष में एक दूसरे भाग को चोट आने की संभावनाएं भी बनी रहती है जिसके चलते भारी नुकसान होने का अंदेशा ही बना रहता है दूसरी और रणथंबोर में बढ़ते हुए बाघों की संख्या घटना हुआ क्षेत्रफल भी इसका कारण माना जा सकता है क्योंकि हर भाग अपनी टेरिटरी खुद बनाता है तो ऐसे में उसे अपना क्षेत्र साम्राज्य स्थापित करने के लिए अन्य बाघ से संघर्ष करना पड़ता है और शायद उसी का नतीजा है की बात आए दिन किस तरह एक दूसरे से संघर्ष करते हुए वीडियो वायरल होते नजर आ रहे हैं लेकिन इस बात को कोई भी वन्य जीव एक्सपर्ट या वन अधिकारी मानने को तैयार नहीं इस संघर्ष को आम संघर्ष होना बताया जा रहा है।