रक्तदान जागरूकता रैली

0
23
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

55वें रक्तदान महाकुंभ का आयोजन होगा कल, जागरूकता रैली निकाल लोगों को दिया रक्तदान का संदेश,

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दिखाई रैली को हरी झंडी

करौली, हिन्डौन सिटी (नवीन शर्मा) । भारत विकास परिषद्, शाखा हिण्डौन सिटी द्वारा 23 फरवरी रविवार (आज) को जिला चिकित्सालय, हिण्डौन सिटी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आज शनिवार को शहर में विशाल रक्तदान जागरुकता रैली निकाली गई जिसको अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र पाल सिंह ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। रैली का कई स्थानों पर जलपान एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

शाखा सचिव दीनदयाल सिंघल ने बताया कि शनिवार को निर्मल विद्यालय प्रांगण से आरम्भ हुई रैली हॉस्पिटल रोड़ से मनीराम पार्क, सत्संग भवन, शीतला चौराहा, डैम्प रोड, हाईस्कूल मोड़ से कपड़ा मार्केट, स्टेशन रोड़, बयाना रोड़ होते हुए वापस निर्मल स्कूल पहुंची। रैली में राजीव गांधी आयुर्वेद कॉलेज, सर्वोदय विकास संस्थान, गोविन्दम नर्सिंग कॉलेज, अग्रणी कॉलेज, निर्मल महाविधालय, केएमएस कॉलेज, उत्कर्ष विद्या मंदिर आदि के विधार्थियों, परिषद् सदस्यों, मातृशक्ति एवं गणमान्य जनों ने सहभागिता दी।

रैली का सत्संग भवन, दिलसुख की टाल एवं स्वागतम् हैन्डलूम पर जलपान एवं पुष्पवर्षा कर क्रमशः हेमन्त जैन, उमेश बिंदल व आरती बिंदल तथा देवेन्द्र शर्मा व वन्दना शर्मा ने स्वागत किया।

रैली के सुव्यवस्थित संचालन में ट्रैफिक पुलिस एएसआई समय सिंह व उनकी टीम का सराहनीय सहयोग रहा।
रैली का समापन स्वल्पाहार पश्चात् स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित कर किया।

शाखा रक्तदान प्रभारी मोहित मित्तल ने बताया कि परिषद् द्वारा 23 फ़रवरी को स्थानीय मोहन नगर स्थित जिला चिकित्सालय में प्रातः 9 बजे से शाम 3 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में जयपुरिया अस्पताल, जयपुर एवं जिला चिकित्सालय, करौली की ब्लड बैंक की टीमें रक्त संग्रहण करेंगी।

शिविर में रक्तदान हेतु चलाए रजिस्ट्रेशन अभियान में नियमित एवं नए रक्तदाताओं ने आगे बढ़कर अपनी सहमति जताई है। शिविर स्थल पर रक्तदाताओं की सुविधाओं को लेकर सभी मापदंडों व नियमावली को ध्यान में रखते हुए समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं।

शाखा अध्यक्ष उपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि परिषद् द्वारा उक्त स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भामाशाह देवेन्द्र मित्तल, प्रदीप मित्तल एवम् मोहित मित्तल के सहयोग से स्व. सुशीला देवी मित्तल की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित किया जाएगा। रक्तदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने को विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों आदि में सेमिनार कर व पोस्टर, बैनर चस्पा कर, लोगों से सम्पर्क कर व ई-रिक्शा से प्रचार प्रसार किया है, इससे नियमित एवं नए रक्तदाताओं की अच्छी संख्या बढ़ने की संभावना है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here