राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण में हंगामा

0
134
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

आरएन सांवरिया

जयपुर । राजस्थान विधानसभा  का बजट सत्र  आज से शुरू हो गया है।  राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया। अभिभाषण के बीच में ही कांग्रेस विधायक और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अमृत योजना में आदिवासी बेल्ट में पानी नहीं मिलने का मुद्दा उठाया तो राज्यपाल ने उन्हें जवाब दिया। आमतौर पर राज्यपाल विधायक में बहस नहीं होती है ।  राज्यपाल ने मोदी सरकार के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि देश में बदलाव की चर्चा है। राजस्थान सरकार के कामकाज की भी राज्यपाल ने जमकर तारीफ की और राइजिंग राजस्थान को राजस्थान के आर्थिक तंत्र में मिल का पत्थर बताया। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार के 1 साल के कार्यकाल की जमकर सराहना की।  राज्यपाल ने पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पर सवाल उठाए? उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के दौरान घोटाला हुआ है ,जिससे राजस्थान की साख खराब हुई है।  ईआरसीपी मैं विलंब के लिए भी पूर्ववर्ती राजस्थान सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

वसुंधरा सरकार की  तारीफ की। राज्यपाल बागड़ी ने वसुंधरा राजे का जिक्र करते हुए कहा कि वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार के समय इस यह परियोजना शुरू हुई थी लेकिन पिछली सरकार के समय राजनीतिक लाभ के कारण इस परियोजना को अटकाया गया । हमारी सरकार ने इसे राम जल सेतु परियोजना नाम दिया है।  मध्य प्रदेश सरकार ने इस परियोजना को लेकर एम यू किया है ।

अभिभाषण के हाइलाइट्स

राजस्थान में औद्योगिक विकास से होगा कायाकल्प

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि राजस्थान में औद्योगिक विकास से राजस्थान के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। निवेश के प्रस्ताव को धरातल पर लाने के लिए हम संकल्पित है। हमारी सरकार बातों पर नहीं काम पर विश्वास करती है। ईआरसीपी के प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने का भी उन्होंने कहा जीवनदायिनी नदियों के जल को पीएम मोदी ने राम जल कलश में प्रवाहित किया है।  राजस्थान सरकार मध्य प्रदेश सरकार के प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने पर संकल्पित है । राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि राजस्थान सरकार ,मध्य प्रदेश सरकार के प्रोजेक्ट को आगे बढ़ने पर संकल्पित है।  मुझे खुशी है कि कोटा जिले के नवनहरा बांध का काम पूरा हो गया है। यमुना का जल लाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं । राजस्थान में  जहां सदियों से जल संचय की परंपरा रही है । यहां एक-एक बूंद के पानी को महत्व को लोग समझते हैं ।

पेपर लीक और नकल माफिया पर अंकुश लगाया

राज्यपाल ने कहा कि पेपर लीक और  नकल माफिया पर वर्तमान सरकार ने अंकुश लगाया है । यह सरकार  युवाओं के भरोसे पर सरकार खरी  उतर रही है 260 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई है । सरकार माफिया के खिलाफ सख्त नजर आ रही है । हरिबाऊ बागडे ने बाड़मेर जिले की तमलर गांव का जिक्र करते देखा कि मैं बाड़मेर जिले के तमलुर गांव में गया था वहां मैंने देखा एक झोपड़ी के पास प्रधानमंत्री आवास बना था, वहां मैंने नल खोलकर देखा पानी आ रहा है । मैंने पूछा कि पानी कहां से आया उन्होंने कहा कि पानी सरदार सरोवर से आया है, मैंने बोला कितना लंबा है तो बताया 800 किलोमीटर से पानी आया है ,यह अच्छी बात है अभिनंदन करता हूं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here