लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
— 6 मई तक सदस्यता कार्यक्रम होगा पूरा
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की उपशाखा कि .रेनवाल की राजकीय मारवाड़ी रिलीफ सोसाईटी उच्च माध्यमिक विद्यालय में बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में चौथमल कुमावत (जिला मंत्री जयपुर ग्रामीण) पर्यवेक्षक रहे। बैठक की अध्यक्षता उपशाखा अध्यक्ष शिव प्रकाश यादव ने की।
सामाजिक समरसता कार्यक्रम की समीक्षा की
शाखा मंत्री अशोक कुमार ढाका ने बताया कि बैठक में नववर्ष समारोह कार्यक्रम एवं सामाजिक समरसता कार्यक्रम की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी सदस्यता कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा करते हुए संकुल संयोजक, सहसंयोजक और महिला सहसंयोजकों को उनके दायित्वों एवं संगठन में भूमिका के बारे में बताया गया। 6 मई तक सदस्यता कार्यक्रम पूर्ण करने का निर्णय लिया गया। इसके अनुरूप सभी संकुल संयोजकों को रसीद बुक उपलब्ध करवाई गई।
यह रहे मौजूद
इस मीटिंग में जिला उपसभाध्यक्ष सुंदरलाल रणवां, राजकुमार देवंदा, बनवारी लाल जाट, रामचंद्र, रामेश्वर मीणा, महिला मंत्री पुष्पा ने भी सदस्यता कार्यक्रम पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा, अरुण कुमार शर्मा, अलीशेर खान, घनश्याम कुमावत, लक्ष्मण सिंह ओला, कैलाश चंद्र जांगिड़, रतनलाल जाट, कैलाश चंद्र गढ़वाल, ओमप्रकाश शर्मा, प्रदीप ढकरवाल, छीत्तरमल बलाई, विजय सिंह सेपट, मुकेश कुमार ताकर, महेंद्र सिंह कुमावत, गोगराज जाट, रणधीर सिंह मीणा, नंदकिशोर गढ़वाल सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।