राजस्थान में होगी 9 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना

0
- Advertisement -

 

मुख्यमंत्री ने जताया प्रधानमंत्री का आभार,
85 नए केंद्रीय विद्यालयों से ’शिक्षित भारत, विकसित भारत’ के संकल्प को मिलेगी मजबूती
– मुख्यमंत्री  शर्मा

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किए गए इस ऐतिहासिक निर्णय से राजस्थान में भी 9 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना होगी, जिससे प्रदेश में विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे।

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह अभूतपूर्व निर्णय ’शिक्षित भारत, विकसित भारत’ के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा। साथ ही, इससे भारत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार, शैक्षिक अवसंरचना के विकास एवं युवा पीढ़ी के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here