जेडीए ने कमर कसी
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,।(आर एन सांवरिया) राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 (09 से 11 दिसम्बर) को पूर्ण सफल बनाने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा युद्धस्तर पर जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों में तीव्रगति से विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने बताया कि जेडीए द्वारा राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के अंतर्गत करवाए जा रहे विकास कार्यों के अंतर्गत नाहरगढ़ रोड पर नवीनीकरण कार्य, आमेर रोड पर सड़क मरमत्तीकरण कार्य, दिल्ली रोड पर सड़क पर मिट्टी/मलबे हटाने का कार्य, अजमेर रोड पर नवीनीकरण कार्य उपरांत कर्व स्टोन एवं फुटपाथ रिपेयर, रंग-रोगन, रेलिंग पर पेंट का कार्य एवं इंडिया गेट, जोरावर सिंह गेट पर मरमत्तीकरण कार्य प्रगति पर है।
इसके साथ ही जेडीए द्वारा बालाजी मोड़ पर मिलिंग कर सड़क सुधारीकरण कार्य प्रगति पर है। रामगढ़ मोड, धोबी घाट सर्कल पर नवीनीकरण कार्य, बंबाला पुलिया पर रंग-रोगन कार्य करवाया गया है तथा दिल्ली रोड पर मशीन द्वारा कर्व स्टोंस कास्ट का कार्य करवाया जा रहा है।
इसके साथ ही जिन सड़कों एवं क्षेत्र में नवीनीकरण कार्य गत दिनों ही किया गया है, वहां शीघ्र ही थर्मोप्लास्टिक पेंट, जेब्रा क्रॉसिंग, रोड फर्नीचर इत्यादि कार्यों की तैयारियां लगभग पूर्ण की जा चुकी है।
जेडीए द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण जंक्शन के ट्रेफिक सुधारीकरण कार्य भी किए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ सड़कों से अतिक्रमण से हटाने की कार्यवाही भी निरंतर की जा रही है।
जनपथ पर थर्मोप्लास्टिक पेंट कार्य प्रगति पर है, आरोग्य पथ पर कंपाउंड वॉल पर पेंट करवाया जा रहा है, कठपुतली नगर की दीवार पर रंग-रोगन का कार्य करवाया जा रहा है, अमर जवान ज्योति के अपग्रेडेशन का कार्य भी किया जा रहा है।
आमेर रोड पर बंबू मास्किंग की जा रही है, महल रोड पर थर्मोप्लास्टिक कार्य और कर्व पेंटिंग कार्य प्रगति पर है।
जेडीसी ने बताया कि जेडीए द्वारा समयबद्ध रूप से प्लानिंग अनुसार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। समस्त कार्य तीव्रगति से करवाये जा रहे है।