लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
बीकाजी प्रतिमा स्थल पर होगा मुख्य समारोह
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर । बीकानेर अपनी स्थापना के 537 वर्ष पूर्ण करने के बाद 538 में वर्ष में प्रवेश कर रहा है । इस अवसर पर राव बीकाजी संस्थान की ओर से प्रदर्शनी, त्रिभाषा काव्य संगम, संगोष्ठी, लोक गायन, विचार गोष्ठी सहित विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। बीकानेर नगर की स्थापना के अवसर पर राव बीकाजी की प्रतिमा का विधिवत पूजन व पूजा अर्चना अक्षय द्वितीया आख बीज को मंगलवार की सुबह की जाएगी। राव बीकाजी संस्थान द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला का यह मुख्य समारोह होगा जो कि जूनागढ़ के समीप राव बीकाजी प्रतिमा परिसर स्थल पर होगा। आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए राव बीकाजी संस्थान के अध्यक्ष डॉ गिरजा शंकर शर्मा ने बताया कि इस वर्ष पांच कार्यक्रम राव बीकाजी संस्थान द्वारा आयोजित किए गए हैं। यह मुख्य समारोह होगा जिसमें बीकानेर के अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गणमान्य नागरिकों को उनकी उपलब्धि के सराहना में सम्मानित किया जाएगा । राव बीकाजी संस्थान के महामंत्री विद्यासागर आचार्य ने आह्वान किया कि इस अवसर पर नगर के गणमान्य जन सभी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेवें। उन्होंने विधिवत पूजन होने के साथ ही राव बीकाजी संस्थान की ओर से मुख्य व भव्य कार्यक्रम में शामिल होने का नागरिकों से अनुरोध किया।