लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा। (सत्यप्रकाश मयंक) उपखंड क्षेत्र के पलाई कस्बे में नेहरू युवा केन्द्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के की और से नेहरू युवा मंडल के सहयोग से रविवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माला, दीप जलाकर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत बीईईओं रामस्वरूप धाकड़, जीएसएस अध्यक्ष प्रधान गुर्जर, विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच सोहनलाल धाकड़, समाजसेवी सुरेंद्र कुमार जैन, ब्लॉक एनवाईसी श्योजीलाल धाकड़, तेजाजी समिति अध्यक्ष लोकेश पांचाल थे।अध्यक्षता आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मेहरा ने की।
युवाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सेवानिवृत बीईईओं रामस्वरूप धाकड़, जीएसएस अध्यक्ष प्रधान गुर्जर ने कहा कि युवाओं उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो, खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है। पूर्व सरपंच सोहनलाल धाकड़ ने कहा कि स्वामी विवेकानंद समाज सुधारक और सेवक होने के साथ ही आध्यात्मिक गुरु भी थे| जिन्होंने देश-दुनिया को धर्म व अध्यात्म का पाठ पढ़ाया। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मेहरा व ब्लॉक एनवाईवीं श्योजीलाल धाकड़ ने स्वामी विवेकानंद के जीवन प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी के प्रसिद्ध संदेश और विचार आपको सफलता की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और इससे जीवन बदलेगा। कार्यक्रम का मंच संचालन महावीर सैन ने किया।इस अवसर पर नेहरू युवा मंडल के मंडल अध्यक्ष हरिराम खींची, मंडल सचिव मनीष कुमार धाँगड, भुजंगलाल मेरोठा, विनोद सैन, विनोद सैनी, मुकेश शर्मा, मनीष सैनी, रवि कुमार, मनोज धाकड़, जीतेन्द्र गुर्जर, शाहरुख खान, सहित युवा मंडल के सदस्य एवं युवा मौजूद थे।