लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, शिव नगर द्वारा आयोजित वर्ष प्रतिपदा उत्सव अत्यंत उत्साह और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम आदर्श विद्या मंदिर, सेक्टर-4, जयनारायण व्यास नगर में प्रातः 7:30 बजे से आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों एवं नगरवासियों ने सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम की शुरुआत आद्य सरसंघचालक प्रणाम निवेदन से हुई, जिसमें स्वयंसेवकों ने संघ की परंपराओं का अनुसरण करते हुए श्रद्धा अर्पित की। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने गणवेश में अनुशासनबद्ध रूप से भाग लिया, जिससे संघ की गरिमा और एकता का संदेश पूरे नगर में प्रसारित हुआ।इस अवसर पर बीकानेर महानगर कार्यवाह ने संघ के राष्ट्रनिर्माण में योगदान, वर्ष प्रतिपदा के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व तथा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए।
वक्ता ने सभी से राष्ट्रीय चेतना को जाग्रत रखने और समाज सेवा में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।इस अवसर पर अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा 2025 के दौरान व्यक्त किए गए प्रमुख विचारों का भी वाचन किया गया। इसमें सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले के महत्वपूर्ण वक्तव्य को साझा किया गया। साथ ही, महारानी अब्बका के जन्म की 500वीं वर्षगांठ पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विश्व शांति और समृद्धि के लिए समर्थ एवं संगठित हिंदू समाज के निर्माण का संकल्प लिया गया। इसके साथ ही, बांग्लादेश के हिंदू समाज के साथ एकजुटता से खड़े रहने का आह्वान किया गया।
नगर संघचालक ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी स्वयंसेवकों एवं नगरवासियों को पुनः धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में सक्रिय सहभागिता की अपील की।