Home education राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 का हुआ समापन

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 का हुआ समापन

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विद्या कॉलेज की छात्राओं ने किया लघु नाटक एवं कविता वाचन प्रस्तुत

आमजन यातायात नियमों की पालना पर विशेष ध्यान दे: एडीएम शहर प्रतिभा देवठिया

स्वयंसेवी संस्थाओं, छात्र-छात्राओं एवं हितधारक विभागों को सफलतापूर्वक भागीदारी निभाने पर किया सम्मानित

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025“ का समापन जिला परिवहन कार्यालय में समारोहपूर्वक किया गया। इस वर्ष की थीम “परवाह के तहत पूरे माह सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। समापन समारोह में छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं हितधारक विभागों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए पारितोषिक व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) प्रतिभा देवठिया ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को सम्बोधित कर यातायात नियमों की पालना पर जोर देते हुए हेलमेट, सीट बेल्ट और वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने जैसे मुख्य बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने की आमजन से अपील की। कार्यक्रम में विद्या कॉलेज की छात्राओं ने सड़क सुरक्षा पर लघु नाटक एवं कविता वाचन प्रस्तुत किया। कार्यवाहक जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिरोठा ने बताया कि माह भर चले अभियान में सड़क सुरक्षा व्याख्यान, नेत्र जांच शिविर, पोस्टर, निबंध, स्लोगन प्रतियोगिता, बीएलएस प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रमों में 2 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यातायात पुलिस उपाधीक्षक सुरेश डाबरिया ने बताया कि हाईवे थानों पर प्रभावी नाकाबंदी, चालान अभियान एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों से करीब 3 हजार लोगों लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में परिवहन व पुलिस विभाग के अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version