लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर यहां मुख्य बाजार में स्थित रघुनाथ जी के मंदिर में बुधवार को भगवान राम को भोग लगाया गया। आयोजन समिति के रामू साहू ने बताया कि भक्तों द्वारा राम रघुनाथ जी को हलवा, पकोड़ी का भोग लगाया गया। इसके बाद जैन चैत्यालय मंदिर के सामने भक्तों को प्रसादी वितरित की गई। प्रसादी लेने के लिए भक्तों की भीड़ उमड पड़ी। लगभग 500 भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान डीजे पर भजनों की धुन पर भक्त नाचते रहे। प्रसादी वितरण के दौरान भव्य आतिशबाजी की गई। आतिशबाजी का नजारा देखने के लिए लोगों की भीड लग गई। इस दौरान रामू साहू, मोनू वर्मा, रवि आमेरा, शुभम साहू, प्रकाश प्रजापत, गौरव शर्मा, मनोज पारीक,रमेश जांगिड, दिनेश लुहाडिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।