राज्यावास पंचायत की चरागाह जमीन पर लगी भीषण आग

0
85
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

गौतम शर्मा से राजसमन्द।

करीब 7 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में लग रही आग,
करीब 1200 बीघा के चरागाह में 6 अलग-अलग जगहों पर लग रही आग,
लगातार हवा के साथ आग ले रही विकराल रूप,
सथाना और राज्यावास की चरागाह जमीन पर पिछले कुछ दिनों से लगातार लग रही है आग,

राजसमंद जिले के राज्यावास और सथाना गांवों की चरागाह जमीन पर भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। आग इतनी विकराल है कि यह करीब 7 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैल चुकी है, जिससे लगभग 1200 बीघा जमीन प्रभावित हुई है।
चरागाह की इस भूमि में आग 6 अलग-अलग स्थानों पर फैली हुई है और तेज हवाओं के चलते आग लगातार और भयावह रूप लेती जा रही है। इस आग में चरागाह की घास, पेड़ और पौधे पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं।
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि, आग की विकरालता को देखते हुए यह प्रयास काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहे हैं।
इस घटना की जानकारी पटवारी रोहित पालीवाल ने दी है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे वनस्पति और पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है।
प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि जल्द ही राहत और बचाव कार्य तेज किया जाए और आग पर नियंत्रण पाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here