राज्य स्तरीय अंडर- 20 कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बीकानेर जिले के पहलवानों का प्रतियोगिता के आधार पर हुआ चयन

0
28
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
श्रीडूंगरगढ़ । राज्य अंडर- 20 कुश्ती प्रतियोगिता के लिए आज बीकानेर जिले के पहलवान का प्रतियोगिता के आधार पर चयन पटेल बाल विहार व्यायामशाला में किया गया। व्यायामशाला संचालक पहलवान जगन पूनियां ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि जसवेन्द्र सिंह जी,अरुण कुमार जी पांडे एवं विशिष्ट अतिथि सुशील कुमार जी डूड्डी,मानसिंह जी सिहाग,अमर सिंह गोदारा,सामाजिक कार्यकर्ता एवं कलाकार भूरमल जी सोनी,प्रदीप कुमार  स्वामी, रेवंतराम  पहलवान उपस्थित रहे। सभी का माल्याअर्पण कर व्यायामशाला में स्वागत किया गया। रामप्रताप (छोटू)पहलवान एवं परमेश्वर पूनियां ने बारीकी से कुश्तीयां कराई। विशेष जजमेंट पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने दिया। कार्यक्रम का संचालन भी पूर्व पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने किया।प्रतियोगिता के आधार पर चयन हुए पहलवान-ग्रीको रोमन कुश्ती में 55 किलोग्राम में प्रदिप सियोल,60 में आदित्य तावणीयां,69 में सुभाष जाट,67 में जंगराम गोदारा,72में हेमन्त शर्मा,82 में लाल चन्द।
इसी तरह फ्री स्टाइल कुश्ती में
61 किलो ग्राम मैं राहुल नाई,60 में मदन सायच,70 में विक्रम 74 में रमजान,79 में गोविंद भादानी,86 में प्रदिप दान,90 में अमन खान प्रतियोगिता के आधार पर चयन हुए। ट्रायल में चयन हुए पहलवान 9 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आयोजित होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता कोटा में भाग लेंगे।
बीकानेर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष कमल कल्ला ने कार्यक्रम में आए सभी मेहमान एवं चयन हुए पहलवानों का आभार जताया। बीकानेर जिला कुश्ती संघ के सचिव महावीर सहदेव ने जानकारी दी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here