मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भीलवाड़ा जिले की मूमल कंवर से किया सीधा संवाद, लखपति दीदी बनने पर मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर नगर निगम सभागार में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का हुआ आयोजन
राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने किया एक लाख लखपति दीदी का सम्मान, लाडो प्रोत्साहन योजना की पहली किश्त जारी,
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ‘मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना’ का हुआ शुभारंभ
भीलवाड़ा। (विनोद सेन) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश की आधी आबादी बालिकाओं एवं महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर शनिवार को उदयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय महिला सम्मेलन में प्रदेश की महिलाओं को विभिन्न कल्याणकारी सौगातें दी।
इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें विधायक गोपाललाल शर्मा, विधायक अशोक कोठारी, विधायक लादूलाल पितलिया, प्रभारी अधिकारी निशांत जैन, जिला कलक्टर नमित मेहता, महापौर राकेश पाठक,जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, एडीएम प्रशासन ओपी मेहरा सहित पांच सौ के करीब महिला लाभार्थी मौजूद रहें।
मुख्यमंत्री ने जिले की मूमल कंवर से किया सीधा संवाद, लखपति दीदी बनने पर मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भीलवाडा जिले की लखपति दीदी मूमल कंवर से सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री ने मूमल कंवर से उनके लखपति दीदी बनने का अनुभव साझा करने को कहा।मूमल कंवर ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह मांडल ब्लॉक की रहने वाली हैं। उन्होंने बीए तक पढ़ाई की हैं।