Home latest राजस्व रिकार्ड आधुनिकीकरण से किसानों को मिलेगी राहत

राजस्व रिकार्ड आधुनिकीकरण से किसानों को मिलेगी राहत

0

 

लोके टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। देवली उनियारा विघायक राजेंद्र गुर्जर ने कहा है कि राजस्व रिकार्ड के डिजिटल आधुनिकीकरण से किसानों को काफी राहत मिलेगी ।विधायक ने यहां शुक्रवार को राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किसान शिविर एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा अजमेर के कायड़ स्थली में राजस्व रिकॉर्ड के डिजिटल आधुनिकीकरण को लोकार्पित करने के आन लाइन प्रसारण के को दिखाए जाने के अवसर पर कहा कि डबल इंजन सरकार किसान मजदूर गरीब हितैषी सरकार है।इसने किसानो को राजस्व सम्बन्धित समस्याओं से निजात दिलाने के लिए राजस्व रिकार्ड को डिजिटल करने की सर्वश्रेष्ठ पहल की है।इससे किसानो को समस्याओं से निजात मिलेगी।तथा एक क्लिक पर ही सम्पूर्ण राजस्व रिकार्ड उपलब्ध हो सकेगा ।इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि डबल इंजन सरकार आम जन हितैषी सरकार है।जो देश प्रदेश मे चहुंमुखी विकास की गंगा बहाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है।उल्लेखनीय होगा राज्य भर में उनियारा तहसील में सर्वप्रथम डिजिटल आधुनिकीकरण राजस्व रिकार्ड किया गया है ।इस दौरान सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सिंद्दू सिंह ने डिजिटल राजस्व रिकॉर्ड से किसानो को होने वाली सुविधाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उपखंड़ अधिकारी उनियारा शत्रुघ्न सिंह गुर्जर, तहसीलदार उनियारा प्रवीण सैनी,जिला भू प्रबंधक अधिकारी सुरेश चौधरी सहित राजस्व विभाग के अधिकारियो सहित गणमान्य नागरिक एवं किसान उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version