लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राजसमंद में रन का विकसित राजस्थान दौड़ का हुआ आयोजन
कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने झंडी दिखाकर दाऊद को किया रवाना
कांकरोली के बालकृष्ण स्टेडियम से पुरानी कलेक्टर तक हुआ दौड़ का आयोजन
राजसमंद (गौतमशर्मा) राजस्थान की भजनलाल सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रदेश भर में विभिन्न आयोजन किया जा रहे हैं। इसी के तहत राजसमंद में आज से 17 दिसंबर तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आज पहले दिन उद्घाटन के दौरान रन फॉर विकसित राजस्थान दौड़ कांकरोली में आयोजित हुई । बालकृष्ण स्टेडियम में मौजूद हजारों स्कूली छात्र-छात्राओं की भीड़ को जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कलेक्टर के अलावा जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसडीएम बृजेश गुप्ता,जिला शिक्षा अधिकारी नूतन प्रकाश जोशी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और विद्यालयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कली के मुख्य मार्ग से होते हुए यह दौड़ पुरानी कलेक्टर पहुंचकर संपन्न हुई जहां बच्चों को अल्पाहार कराने के बाद समापन किया गया ।