लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
रिपोर्टर- मनीष पारीक
नावां सिटी। राजस्थान में मंदिर पुजारियों के अधिकार, सम्मान और सामाजिक सुरक्षा को लेकर भाजपा सरकार द्वारा कई ठोस और निर्णायक कदम उठाए जा रहे हैं। यह कहना है मंदिर पुजारी कल्याण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष एवं भाजपा नेता नारायण वैष्णव का, जिन्होंने शनिवार को जयपुर में पूर्व मंत्री एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की।
इस मुलाकात में मंदिर पुजारियों की दशा, अधिकारों की स्थिति, मंदिरों की व्यवस्था, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, आवास, पेंशन और शिक्षा से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।
राठौड़ ने सभी विषयों को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया और आश्वासन दिया कि पुजारी समाज से जुड़े मुद्दों को सरकार और संगठन के समक्ष प्राथमिकता से रखा जाएगा।
नारायण वैष्णव ने बातचीत के दौरान कहा,मंदिर पुजारी समाज न केवल धार्मिक परंपराओं के वाहक हैं, बल्कि वे सनातन संस्कृति की आत्मा भी हैं। भाजपा सरकार इस गौरवशाली वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने लगातार सरकार से पुजारियों के लिए अलग बजट, सम्मान भत्ता, और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की मांग की है। अब इन मांगों को सरकार स्तर पर गंभीरता से सुना जा रहा है।”
उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर पुजारी कल्याण महासभा के माध्यम से प्रदेशभर में पुजारी समाज को संगठित किया जा रहा है और उनकी समस्याओं को उचित मंचों तक पहुँचाया जा रहा है।
भाजपा सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों की मरम्मत, पुजारी समाज के लिए प्रशिक्षण एवं पेंशन योजना जैसे विषयों पर भी कार्य किया जा रहा है।
इस मुलाकात को सामाजिक और धार्मिक विषयों पर संवाद का एक मजबूत मंच माना जा रहा है, जो आने वाले समय में मंदिर पुजारियों के हित में बड़ी नीतिगत घोषणाओं का आधार बन सकता है।