लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। Sadbhavna Parivar Foundation द्वारा आयोजित “राजस्थान घूमर क्वीन सीजन-5” का भव्य फिनाले आज पार्क सेंट्रल होटल, सिटी सेंटर, जयपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर परी सिंह कुशवाह को विजेता घोषित किया गया, जबकि श्वेता बारी फर्स्ट रनर-अप और प्रियांशी डवे सेकंड रनर-अप रहीं।
राजस्थान की परंपरा और संस्कृति को समर्पित इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेशभर से प्रतिभागियों ने भाग लिया। चयनित प्रतिभागियों ने फिनाले में आकर्षक प्रस्तुतियां दीं और दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में शामिल रहे — वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर कोरियोग्राफर रोहित शर्मा, राजस्थान घूमर क्वीन 2022 सीमा सेठी, प्रतिमा भारद्वाज, ग्लोबल इंडिया की मिस रितु शर्मा, आरती माथुर और मोना वर्मा।
मुख्य अतिथि के रूप में पुखराज मोसन, JKJ ज्वेलर्स ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई और विजेताओं को सम्मानित किया।
विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे —
, नरेंद्र उपाध्याय,, , , सोनू अग्रवाल, पूजा शर्मा, प्रियंका गोयल, RJ राहुल चौहान, एंकर करन, और एंकर अभिषेक।
Sadbhavna Parivar Foundation के अध्यक्ष मनोज पांडे ने बताया कि यह प्रतियोगिता महिलाओं को पारंपरिक मंच देने के उद्देश्य से हर वर्ष आयोजित की जाती है। सीजन-5 के तहत अलवर, जोधपुर, कोटा, गंगापुर, सीकर और अजमेर सहित कई ज़िलों में ऑडिशन आयोजित किए गए थे। जयपुर फिनाले के साथ ही आज पूरे कार्यक्रम का समापन हुआ।